by admin on | Mar 5, 2025 10:02 AM
भालू की मौत पर जीपीएम में बीट गार्ड सस्पेंड, डिप्टी रेंजर को मिला कारण बताओ नोटिस..!
भालू की मौत के बाद एक्शन में डीएफओ..!
जांच के दौरान पता चला कि भालू की मौत उम्र ज्यादा होने के चलते हुई है। बीते दिनों मरवाही वन मंडल के उसाड़ बीट में मृत भालू का शरीर वन विभाग को मिला था. शव की हालत काफी खराब थी. भालू की मौत के बाद नाराज वन विभाग ने सबसे पहले बीट गार्ड को सस्पेंड कर दिया है. बीट गार्ड पर गाज गिरने के बाद वन विभाग के अफसरों ने डिप्टी रेंजर को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. डीएफओ मरवाही ने इस मामले में जवाब तलब किया है.
भालू की मौत के बाद एक्शन में डीएफओ:
कहा जा रहा है कि भालू की मौत की जानकारी देर से मिलने और कार्रवाई में लेट लतीफी के चलते ये गाज गिरी है. फॉरेंसिक और जांच के बाद ये पता चला है कि भालू की उम्र काफी ज्यादा थी. उम्र ज्यादा होने के चलते भालू की ये स्वभाविक मौत थी. भालू का जब शव मिला तो वो करीब दस दिन पुराना शव था. भालू के शिकार की भी आशंका जताई जा रही थी. फॉरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद मौत की वजह साफ हुई।
भालू का शव क्षत-विक्षत हालत में था देखने में जरूर कुछ अंग दिखाई नहीं दे रहे थे पर फोरेंसिक टीम और विशेषज्ञों ने जब मौके पर जाकर देखा और जांच की तो सभी अंग मौके से कलेक्ट कर लिया गया - रौनक गोयल, डीएफओ
भालू की हुई थी सामान्य मौत:
फॉरेंसिक और डॉग स्क्वॉड की टीम ने मौके का मुआयना किया. एक्सपर्ट टीम ने बताया कि भालू की मौत शिकार की वजह से नहीं हुई है.भालू की मौत स्वाभाविक मौत है. भालू के शव मिलने की जानकारी देरी से आने के चलते मरवाही वन मंडल के डीएफओ रौनक गोयल ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उसाड़ बीट के बीटगार्ड राकेश कुमार पंकज को सस्पेंड कर दिया है. जबकि डिप्टी रेंजर अश्वनी दुबे को कारण बतलाओ नोटिस जारी किया है।