छत्तीसगढ़ Sarguja

गरीब परिवार के पास अंतिम संस्कार के भी नहीं थे पैसे, अनोखी सोच ने विधि विधान से कराया अंतिम संस्कार ।

by admin on | Mar 10, 2025 08:53 AM

Share: Facebook | twitter | whatsapp linkedIn


गरीब परिवार के पास अंतिम संस्कार के भी नहीं थे पैसे, अनोखी सोच ने विधि विधान से कराया अंतिम संस्कार ।

गरीब परिवार के पास अंतिम संस्कार के भी नहीं थे पैसे, अनोखी सोच ने विधि विधान से कराया अंतिम संस्कार ।

संस्था लगातार पेश करते आ रही मानवता की मिसाल...!

अंबिकापुर - गंगापुर निवासी सोनी परिवार पर उस समय आफत आ पड़ी, जब घर के सदस्य की स्वास्थ कारणों से निधन हो गया । परिवार अत्यंत गरीब है और अंतिम संस्कार करने में भी सक्षम नहीं था... गंगापुर निवासी शिव प्रसाद सोनी जी के निधन और परिवार के ऊपर आए इस विपत्ति की जानकारी श्री कैलाश मिश्रा जी को जैसे ही मिली उन्होंने तत्काल अनोखी सोच संस्था के अध्यक्ष सूर्य प्रकाश साहू जी से संपर्क किया और परिवार पर आए इस संकट के बारे में बताया । गौरतलब है अंबिकापुर की अनोखी सोच संस्था सामाजिक सेवा के साथ आर्थिक रूप से कमज़ोर परिवार की मदद बनकर वैसे ही अंतिम संस्कार करते है  जैसे परिवार का कोई अपना हो । कोरोना काल में भी इस संस्था ने सेवा करके समाजसेवा की अनोखी मिसाल पेश की थी ।


इस स्थिति में समाजसेवी संस्था अनोखी सोच के सदस्यों ने मानवता का परिचय देते हुए न केवल परिवार की आर्थिक मदद की बल्कि मृतक के शव को कंधा देकर विधि-विधान से अंतिम संस्कार भी किया । इस मौके पर अनोखी सोच संस्था के अध्यक्ष सूर्य प्रकाश साहू, अभय साहू, सुनील साहू, संजू चटर्जी, चंद्रप्रताप सिंह, समित मुंडा, देवरतन मुंडा, राजू खन्ना, रमेश साहू, बिट्टू मिश्र, निशांत, नितेश, रूपेश बहेरा बिगन साहू, विकाश साहू, डब्लू, रोहित, अंकित, सौरभ दास, भक्कू मुंडा,  ननकू, गजानंद साहू, लाला साहू, सचिन, प्रिंस थापा, बनाफर राम, चुनमुन, सावन केरकेट्टा, विशाल साहू, मिथलेश, मिठू अग्रवाल, लरंग मुंडा, अभिनाश साहू, संजय साहू लालजी साहू सभी उपस्थित थे ।

Search
Recent News
Popular News
Trending News
Ad


Leave a Comment