छत्तीसगढ़ Raipur

रायपुर@अपर कलेक्टर का तबादला,दो अफसरों को अतिरिक्त प्रभार

by admin on | Jan 26, 2024 08:11 AM

Share: Facebook | twitter | whatsapp linkedIn


रायपुर@अपर कलेक्टर का तबादला,दो अफसरों को अतिरिक्त प्रभार

रायपुर- 25 जनवरी 2024(ए)। राज्य सरकार ने एक अपर कलेक्टर का तबादला किया है। वहीं दो अधिकारियों को अतिरक्त प्रभार सौंपा गया है। गुरूवार शाम जारी आदेश के अनुसार पोषण चंद्राकर विशेष सचिव,महिलाा एवं बाल विकास विभाग को प्रबंध संचालक,बीज निगम के पद पर पदस्थ किया गया है। वहीं देवेंद्र भारद्वाज विशेष सचिव वन एवं जलवायु परिर्वतन विभाग को विशेष सचिव वाणिज्यिक कर (आबकारी) विभाग के पद पर पदस्थ करते हुए विशेष सचिव आवास एवं पर्यावरण विभाग एवं नियंत्रक नापतौल का अतिरक्ति प्रभार सौपा गया है। साथ ही श्रीमति विमला नावरिया,संयुक्त सचिव स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग को संयुक्त सचिव,वेटनरी के पद पर पदस्थ करते हुए संयुक्त सचिव मतस्यपालन विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

Search
Recent News
Popular News
Trending News
Ad


Leave a Comment