छत्तीसगढ़ Mahasamund

स्कूल में पानी की समस्या पर मंत्री रामविचार नेताम ने लिया संज्ञान, कुआं खोदने का काम शुरू, तब तक टैंकर से होगी पानी सप्लाई

by admin on | Jan 29, 2024 08:05 AM

Share: Facebook | twitter | whatsapp linkedIn


स्कूल में पानी की समस्या पर मंत्री रामविचार नेताम ने लिया संज्ञान, कुआं खोदने का काम शुरू, तब तक टैंकर से होगी पानी सप्लाई

महासमुंद-   दरअसल, महासमुंद जिले के एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में पानी की समस्या हो लेकर खबर प्रकाशित किया गया था. इस पर विभागीय मंत्री रामविचार नेताम ने संज्ञान लिया है. उन्होंने तत्काल 4 टैंकरों से पानी सप्लाई सुचारू कर बच्चों को हो रही पानी की समस्या से निदान दिलाते हुए समस्या का पूर्ण रूप से समाधान करने का आदेश दिया है.
मंत्री नेताम के आदेश के बाद तत्काल सभी बंद बोर को ठीक करने का कार्य शुरू हो गया है. साथ ही पानी की समस्या से निजात पाने के लिए विद्यालय परिसर में ही कुआं खोदने का काम भी शुरू कर दिया गया है. वहीं, जब तक पानी की समस्या से निजात नहीं मिल जाती तब तक टैंकर से पानी की सप्लाई होगी. इस मामले में मंत्री रामविचार नेताम ने कहा कि छात्र-छात्राओं को किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं होने दिया जाएगा.

Search
Recent News
Popular News
Trending News
Ad


Leave a Comment