by Admin on | Apr 9, 2024 08:52 AM
अंबिकापुर-: शहर के गेहूं बाड़ी फुलवारी मार्ग के किनारे झाडिय़ों में सोमवार को दो सांपों का मिलन देखने लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। ऐसा कहा जाता है कि दो सांपों का मिलन दुर्लभ पल होता है, जो आसानी से देखने को नहीं मिलता। जानकारों के मुताबिक सांपों का मीटिंग पीरियड अप्रैल माह ही होता है। सांपों का मिलन ऐसे स्थान पर होता है जो हलचल से दूर शांत होता है। सांप ठंड के मौसम में अधिक समय तक जमीन के अंदर बिल में रहना पसंद करते हैं, और गर्मी आने पर बाहर आ जाते हैं। अंबिकापुर के पुराना बस स्टैंड के आगे फुलवारी मार्ग के ठीक बगल में सांपों के मिलन का दुर्लभ नजारा देखने को मिला। इस दृश्य को देखने लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।