छत्तीसगढ़ Sarguja

तेज रफ्तार ट्रक 33 हजार केवी विद्युत पोल से टकरा खेत में पलटी, घण्टे भर बाधित रहा आवागमन

by admin on | Sep 16, 2024 07:20 AM

Share: Facebook | twitter | whatsapp linkedIn


तेज रफ्तार ट्रक 33 हजार केवी विद्युत पोल से टकरा खेत में पलटी, घण्टे भर बाधित रहा आवागमन

लखनपुर -:  अंबिकापुर-बिलासपुर नेशनल हाईवे 130 स्थित लखनपुर थाना क्षेत्र के चूल्हट नाला मोड़ के पास रविवार सुबह तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित ट्रक साइन बोर्ड को तोड़ते हुए 33 हजार केवी विद्युत पोल को ठोकर मारते हुए खेत में जा पलटी। दुर्घटना में चालक बाल-बाल बच गया। मार्ग पर आवागमन करीब एक घण्टे तक बाधित रहा। जानकारी अनुसार ट्रक क्रमांक हृरु 01्र्र 4916 का चालक झारखंड रांची से महाराष्ट्र पुणे जा रहा था। ट्रक लखनपुर मार्ग में रविवार की सुबह 07 बजे जैसे ही नेशनल हाईवे 130 स्थित चूल्हट नाला मोड़ के पास पहुंचा, ट्रक चालक को नींद की झपकी आ गई। तेज रफ्तार आनियंत्रक ट्रक साइन बोर्ड को तोड़ते हुए विपरीत दिशा में 33 हजार केवी विद्युत पोल को ठोकर मारते हुए खेत में पलट गई। राहगीरों ने ट्रक का शीशा तोड़कर चालक को बाहर निकाला। 33 हजार केवी विद्युत प्रवाहित तार के नीचे लगे जाली के सड़क पर गिरने से मार्ग के दोनों और वाहनों की लंबी का कतार लग गई। लगभग 1 घंटे आवागमन बाधित रहा। सूचना पर डायल 112 की टीम और विद्युत विभाग की टीम मौके पर पहुंची। सड़क पर बिखरी 33 हजारर केवी विद्युत प्रवाहित जाली को काटकर हटाया गया और आवागमन बहाल किया गया।

Search
Recent News
Popular News
Trending News
Ad

Ad


Leave a Comment