by admin on | Jan 18, 2024 09:08 AM
अम्बिकापुर-17 जनवरी 2024 । शहर के कलाकेन्द्र मैदान के सामने मंगलवार की दोपहर लड़कियों के दो गुटों के बीच जमकर हाथ-मुक्का व लात चला। मौके पर खड़े लोगों ने बीच बचाव किया तब जाकर मामला शांत हुआ।
जानकारी के अनुसार मंगलवार की दोपहर 3 बजे के करीब कलाकेन्द्र मैदान के सामने अचानक दो युवतियों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। जिसके बाद दोनों ही पक्षों की अन्य युवतियां भी अपनी-अपनी सहेलियों के समर्थन में आ गईं। दोनों युवतियों में एक दूसरे के बाल खींचने से विवाद और भडक¸ गया तथा देखते ही देखते दोनों पक्षों की आधा दर्जन से अधिक लड़कियों में मारपीट शुरू हो गई। इन युवतियों के साथ ही कुछ लडके भी थे जिन्होंने मामला शांत कराने का प्रयास किया परन्तु असफल रहे जिसके बाद आसपास के अन्य लोगों ने भी बीच-बचाव कर मामले को शांत कराया। झगड़े का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है।