by admin on | Mar 16, 2025 03:37 PM
नगरपालिका उपाध्यक्ष को लेकर क्या क्रांस वोटिंग संभव..?
निर्दलीय पार्षद का लुभावना खेल चर्चा में...!
तिल्दा-नेवरा-: नगरपालिका चुनाव में भाजपा को मिली बहुमत के पश्चात अब नगरपालिका उपाध्यक्ष को लेकर तर्क वितर्क का दौर जारी है । माना जा रहा है कि भाजपा के बहुमत होने के बावजूद क्रास वोटिंग का खेल खेला जा सकता है । पिछला पंचवर्षीय चुनाव पर नजर डालें ,तो अप्रत्यक्ष चुनाव के चलते भाजपा का तिल्दा-नेवरा नगरपालिका के 22 वार्डों में से 13 वार्डों में भाजपा का कब्जा होंने के बावजूद जमकर क्रांस वोटिंग का खेल चला ,जिसके चलते कांग्रेस ने नगरपालिका में कब्जा जमा लिया था, यह घटना अभी भी लोगों के जेहन में ताजा है । और अब नगरपालिका उपाध्यक्ष के चुनाव पर भी यह परिदृष्य झलक रही है । नगर में चर्चा का बाजार गर्म रहा है कि एक निर्दलीय पार्षद के द्वारा एक फोर व्हीलर वाहन व पांच लाख रुपए में पार्षदों को खरीदने का भाव लग रहा है ,अब वहीं पर से फिर चर्चा से बाजार से निकलकर सामने आ रही है कि कथित निर्दलीय पार्षद के द्वारा नगरपालिका उपाध्यक्ष के कुर्सी हथियाने ग्यारह लाख रुपए का बोली लगा रहे हैं । इधर भाजपा संगठन पुराने तर्ज पर उपाध्यक्ष को लेकर क्रांस वोटिंग ना हो इसके लिए भयभीत अपनी सुरक्षा की तैयारी में लगे हुए हैं ,इसके लिए जानकारी में आया हे कि बतौर सुरक्षा भाजपा पार्षदों को सुरक्षित रूप से एकत्रित किया जा रहा है । एक तरफ लाखों रुपए का लुभावना सपना हिलोरें मार रही है वहीं भाजपा अपनी साख बचाने को मेहनत कर रहा है अब देखना यह है कि धनकुबेर का खेल रंग लाती है या फिर संगठन का भरोसा की जीत होती है।