by admin on | May 3, 2025 02:09 PM
सूरजपुर- एक ओर सरकार स्वास्थ्य सेवाओं की मजबूती के दावे कर रही है, तो दूसरी ओर जमीनी हकीकत इसके उलट नजर आ रही है। स्वास्थ्य सुविधाओं की बदहाली का जीता-जागता उदाहरण ग्राम कपसरा बरौधी का उपस्वास्थ्य केंद्र है, जहां पदस्थ स्वास्थ्यकर्मियों की लापरवाही और गैरजिम्मेदारी से ग्रामीणों का जीवन संकट में पड़ता जा रहा है।
सोमवार, दिनांक 21 अप्रैल को जब ग्रामीण किसी आशा के साथ उपस्वास्थ्य केंद्र पहुँचे, तो उन्हें सिर्फ निराशा ही हाथ लगी। दोपहर 12:25 बजे तक केंद्र पर ताला लटकता रहा। तीन-तीन स्वास्थ्यकर्मियों की तैनाती होने के बावजूद स्वास्थ्य केंद्र वीरान पड़ा मिला। यह कोई एक दिन की बात नहीं, बल्कि महीनों से बदस्तूर जारी लापरवाही का सिलसिला है।
स्वास्थ्य केंद्र में तीन महिला स्वास्थ्य कर्मचारी नियुक्त हैं, लेकिन ग्रामीणों का आरोप है कि ये कर्मचारी न तो समय पर ड्यूटी पर पहुँचती हैं और न ही समय पूरा करती हैं। कई बार तो ये बिना सूचना के ही गैरहाजिर रहती हैं। इसकी सीधी मार उन ग्रामीणों पर पड़ रही है, जिन्हें मामूली बीमारी, चोट या नियमित टीकाकरण के लिए कई किलोमीटर दूर भटगांव के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का रुख करना पड़ता है।
सबसे चिंताजनक स्थिति रात्रिकालीन सेवाओं की है। प्रसव जैसी आपातकालीन स्थिति में भी कोई स्वास्थ्यकर्मी उपलब्ध नहीं रहता। ग्रामीणों ने बताया कि कई बार गर्भवती महिलाओं को अंधेरी रात में निजी वाहनों से भटगांव या अन्य अस्पतालों तक पहुंचाना पड़ता है, जिससे जान पर बन आती है। यह हाल तब है जबकि स्वास्थ्य केंद्र भवन में ही कर्मचारियों के लिए आवासीय सुविधा उपलब्ध है, लेकिन फिर भी कर्मचारी वहाँ रहना मुनासिब नहीं समझते।
ग्रामीणों ने गिरिजा मानिकपुरी (सीएचओ) और इमलेश कुशवाहा (आरएचओ) पर विशेष रूप से कार्य में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। दोनों कर्मचारी अक्सर ड्यूटी पर नहीं मिलते और अपने कर्तव्यों के प्रति बेहद उदासीन रवैया अपनाए हुए हैं।
जब यह स्थिति विकासखंड स्वास्थ्य अधिकारी राकेश सिंह के संज्ञान में लाई गई तो उन्होंने भटगांव के संबंधित अधिकारी को सूचना दी, लेकिन इसके बावजूद भी स्वास्थ्यकर्मी उपस्वास्थ्य केंद्र पर हाजिर नहीं हुए। इससे ग्रामीणों का आक्रोश और भी बढ़ता जा रहा है।
ग्रामीणों का कहना है कि यदि उपस्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्था में जल्द सुधार नहीं किया गया तो वे संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ धरना-प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि इस घोर लापरवाही और अनुशासनहीनता के लिए जिम्मेदार स्वास्थ्यकर्मियों पर सख्त कार्रवाई की जाए।
ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली को लेकर जनपद पंचायत सदस्य रामकुमार सैनी ने गहरी नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि यदि जल्द ही स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार नहीं किया गया तो वे इस मुद्दे को लेकर जिला स्तर पर उच्च अधिकारियों से शिकायत करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन ने समय रहते उचित कदम नहीं उठाए तो ग्रामीणों के साथ मिलकर धरना-प्रदर्शन किया जाएगा।
रामकुमार सैनी जनपद पंचायत सदस्य भैयाथान, जिला सूरजपुर छत्तीसगढ
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भटगांव के स्वास्थ्य अधिकारी रतन प्रसाद मिंज के अनुसार, उपस्वास्थ्य केंद्र कपसरा बरौधी में पदस्थ बतसिया और गिरजा नियमित कर्मचारी नहीं हैं। दोनों कर्मचारी भटगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सीआर भरवाने के लिए उपस्थित हुए थे। वहीं, इमलेश कुशवाह के उपस्वास्थ्य केंद्र में उपस्थित न होने की जानकारी प्राप्त हुई है। इसके अतिरिक्त, अन्य दिनों में भी अनुपस्थित रहने और समय पर कार्यस्थल में उपस्थित न होने की शिकायतें मिली हैं। उक्त मामलों की जांच एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु मैं जिले के उच्च अधिकारियों को तत्काल पत्र प्रेषित कर रहा हूँ।
रतन प्रसाद मिंज स्वास्थ्य अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भटगांव, जिला सूरजपुर छत्तीसगढ़
कई राज्यों के सैकड़ो पत्रकारों ने सुकमा जिला मुख्यालय में किया विरोध प्रदर्शन
Popular News
नक्सलियों को हथियार सप्लाई करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
Popular News
केन्द्र और राज्य सरकार जनजाति समाज के समग्र विकास के लिए हमेशा तत्पर: रामविचार नेताम
Popular News
जिले में राजस्व अमला किसानों के खेतों में पहुंचकर कर रहा गिरदावरी
Popular News
रेत माफियाओं के खिलाफ़ खनिज विभाग की ताबड़तोड़ कार्यवाही अवैध रेत परिवहन करते 05 ट्रेक्टर वाहन हुआ जप्त
Popular News
मूल पहचान छुपा कर करता था सारा खेल आखिरकार सच्चाई आई सामने आरोपी साहिल MP से हुआ गिरफ्तार
Popular News
रायपुर : समाजसेवा की आड़ में ठगी का आरोप, दो महीने तक गिरफ्तारी न होने से उठे सवाल...
Popular News
छत्तीसगढ़ में गाड़ियों पर रखकर डीजे बजाने पर लगाया गया प्रतिबंध…पर्यावरण विभाग ने कलेक्टर-एसपी को लिखा पत्र…. आदेश में कहा…पालन नहीं होने पर अधिकारियों पर होगा एक्शन
Popular News
मछली पालन से समृद्ध हो रहे किसान, जनकराम को साल में 7 लाख रुपए का हुआ मुनाफा
Popular News
पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा सीतापुर अनुभाग के थाना/चौकी प्रभारियों एवं विवेचको की समीक्षा बैठक की गयी आयोजित।
Popular News
सरगुजा के कारण ही छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनी है- ओ पी चौधरी
Popular News
हिंदुओं के ऊपर आपत्तिजनक बयान देने को लेकर भाजयुमो सरगुजा ने राहुल गांधी का किया पुतलादहन
Popular News