by admin on | Jun 12, 2025 03:31 PM
नारकोटिक्स युक्त इंजेक्शन एवं सिरप की तस्करी में महिला सहित 02 आरोपी गिरफ्तार..!
₹75,000 मूल्य का अवैध सामान जब्त..
अंबिकापुर - थाना गांधीनगर पुलिस ने प्रतिबंधित नशीले पदार्थों की तस्करी पर शिकंजा कसते हुए महिला सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरगुजा राजेश कुमार अग्रवाल (भा.पु.से.) के दिशा-निर्देश पर थाना गांधीनगर पुलिस टीम द्वारा अवैध नशीले इंजेक्शन व सिरप की तस्करी में शामिल आरोपियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के दौरान तस्करी करते हुए आरोपियों के कब्जे से जप्त किया गया
Rexogesic Buprenorphine Injection (2ml) – 40 नग (कुल मात्रा 80 ml)
Avil Pheniramine Maleate Injection (10ml) – 31 नग (कुल मात्रा 310 ml)
Onerex Codeine Phosphate Syrup (100ml) – 06 नग (कुल मात्रा 600 ml)
₹5,700/- नगद राशि
सरगुजा एसपी निर्देशों के पालन में गांधीनगर पुलिस द्वारा संदेहास्पद गतिविधियों पर सतत निगरानी रखी जा रही थी।
इसी क्रम में आज 29/05/25 पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस टीम जब बनारस रोड स्थित बंधन होटल के पास पहुंची, तो सड़क किनारे खड़े एक पुरुष और एक महिला पुलिस वाहन को देखकर भागने लगे। शक के आधार पर उन्हें पकड़कर पूछताछ की गई, परन्तु उन्होंने संतोषजनक उत्तर नहीं दिया।
सख्ती से पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम –
श्रवण कुमार कुशवाहा, पिता – राम गुलाब कुशवाहा, उम्र – 35 वर्ष, निवासी – सुभाषनगर
गायत्री राजवाड़े, पति – श्रवण कुमार कुशवाहा, उम्र – 35 वर्ष, निवासी – सुभाषनगर, थाना गांधीनगर
– बताया।
तलाशी के दौरान उनके पास से प्रतिबंधित नारकोटिक्स युक्त इंजेक्शन व सिरप बरामद हुए। वैध दस्तावेज की मांग करने पर आरोपी उनके संबंध में कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके। महिला आरोपी गायत्री द्वारा जब्त नगदी को नशीले इंजेक्शन व सिरप की बिक्री से प्राप्त होना बताया गया।
आरोपियों के विरुद्ध थाना गांधीनगर में अपराध क्रमांक 310/25, धारा 22(सी) NDPS Act के तहत मामला पंजीबद्ध कर गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों से प्रतिबंधित नशीले पदार्थों की आपूर्ति एवं बिक्री चैन को लेकर पूछताछ की जा रही है। मामले में अग्रिम विवेचना जारी है।
कार्रवाई में सक्रिय भूमिका निभाने वाले पुलिस अधिकारी व कर्मचारी
थाना प्रभारी निरीक्षक – गौरव कुमार पाण्डेय
सहायक उप निरीक्षक – राकेश मिश्रा
महिला प्रधान आरक्षक – मेविस ज्योत्स्ना खाखा
आरक्षकगण – अरविन्द उपाध्याय, विकास सिंह, ऋषभ सिंह, पवन यादव, घनश्याम देवांगन
सैनिक – अनिल साहू
सरगुजा पुलिस प्रशासन द्वारा यह स्पष्ट किया गया है कि जिले में नशीले पदार्थों की अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु आगे भी इस प्रकार की सघन कार्रवाई जारी रहेगी।