Surguja Ambikapur

नौ दिवसीय श्रीशतचण्डी महायज्ञ दिनांक 16-01-24 से अंबिकापुर नगर के प्रतापपुर चौक.........

by NewsEditor02 on | Jan 23, 2024 12:02 PM

Share: Facebook | twitter | whatsapp linkedIn


नौ दिवसीय श्रीशतचण्डी महायज्ञ दिनांक 16-01-24 से अंबिकापुर नगर के प्रतापपुर चौक.........

अंबिकापुर  - नौ दिवसीय श्रीशतचण्डी महायज्ञ दिनांक 16-01-24 से अंबिकापुर नगर के प्रतापपुर चौक के पास चल रहा है,आज दिनॉंक 23-01-24 को यज्ञ का अष्टम दिवस धूमधाम से सम्पन्न हुआ, श्रद्धालुगण भक्तिभाव से उपवास रखकर यज्ञ में आहुति देने के लिए आ रहे हैं,  नौ कुंडीय यज्ञ होने के कारण एक साथ 72 लोग आहुति दे सकते हैं, रविवार एवं सोमवार को शासकीय अवकाश होने से 100 से अधिक लोग आहुति देने के पधारे,आयोजन समिति ने सभी को व्यवस्थित रूप से 9 कुंडों में आहुति देने के लिए बैठाया, प्रति दिन 2 से 5 बजे तक लगातार दुर्गा सप्तशती के मंत्रोच्चार के साथ हवन चलता है, इसके पश्चात श्री रामकथा का रसपान श्रोताओं को आचार्य दीपक कृष्ण शास्त्री जी द्वारा कराया जाता है, संध्या कालीन आरती पश्चात दिवस का विश्राम होता है। 24 जनवरी को इस नौ दिवसीय यज्ञ का नवम दिवस है तथा 25को वृहद अन्नप्रसाद एवं भंडारा आयोजित होना है। सभी के कल्याण की भावना से आयोजित इस कार्यक्रम में नगर के श्रद्धालु एवं भक्तगणों से अंतिम दिवस के इस कार्यक्रम में शामिल होने की अपील आयोजन समिति के श्री दीपक कृष्ण शास्त्री जी एवं स्वामी तन्मयनंदजी द्वारा की गई है।

Search
Recent News
Popular News
Trending News
Ad


Leave a Comment