Surguja Ambikapur

लखनपुर@लखनपुर नगर में विकसित भारत संकल्प यात्रा संपन्न

by admin on | Jan 24, 2024 05:34 AM

Share: Facebook | twitter | whatsapp linkedIn


लखनपुर@लखनपुर नगर में विकसित भारत संकल्प यात्रा संपन्न

विधायक राजेश अग्रवाल ने कहा क आपकी सेवा में 24 घंतें तत्पर ।

लखनपुर- 23 जनवरी 2024 । लखनपुर नगर पंचायत कार्यालय के प्रांगण में मंगलवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा का शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें सर्वप्रथम समस्त अतिथियों का स्वागत वं पुष्प हार पहनाकर किया गया इसके उपरांत अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल विकसित भारत संकल्प यात्रा के शिविर में पहुंचकर अपने उद्बोधन में कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा देश को 2047 तक विकसित भारत बनाने का संकल्प लिया है उसी उद्देश्यों के साथ विभिन्न जनकल्याणकारी योजना संचालित है जिनको आम जनता तक जन कल्याणकारी योजना का लाभ मिल सके इसी मकसद से मोदी की गारंटी जिनके द्वारा चुनाव के पहले घोषणा पत्र में दिया गया था सभी को क्रमशः पूरा करने का भी वादा कर रही है वहीं विधायक अग्रवाल ने कहा कि इसके अतिरिक्त क्षेत्र में स्वास्थ्य शिक्षा को लेकर मेरे द्वारा सुधार करने का प्रयास किया जा रहा है और बेहतर करने का भी प्रयास आने वाले समय में किया जाएगा जिससे बेहतर शिक्षा स्वास्थ्य की सुविधा क्षेत्र वासियों को मिल सके कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष दिनेश साहू ने भी अपने उद्बोधन में नगर पंचायत क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों का पूरा विवरण प्रस्तुत किया । कार्यक्रम में स्मार्ट कार्ड राशन कार्ड सहित अन्य प्रमाण पत्र विधायक ने अपने हाथों से वितरण किया कार्यक्रम में मुख्य रूप से मंडल अध्यक्ष दिनेश साहू नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सावित्री साहू नगर पंचायत उपाध्यक्ष रामनारायण दुबे पार्षद बृज किशोर पांडे अमित बारी,दिनेश बारी सचिन अग्रवाल महेश्वर राजवाड़े सुरैया देवी चंद्रभान सिंह सहित विभाग के अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित थे। विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर के माध्यम से केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी दिया गया।

Search
Recent News
Popular News
Trending News
Ad

Ad


Leave a Comment