छत्तीसगढ़ Balrampur

ड्यूटी से गायब रहने वाले कर्मचारियों पर बरसे साहब..! "संयुक्त संचालक साहब ने कहा इनको नोटिस जारी कर गायब रहने का का पूछा जाए जवाब'

by admin on | Sep 6, 2024 07:29 PM

Share: Facebook | twitter | whatsapp linkedIn


ड्यूटी से गायब रहने वाले कर्मचारियों पर बरसे साहब..! "संयुक्त संचालक साहब ने कहा इनको नोटिस जारी कर गायब रहने का का पूछा जाए जवाब'

ड्यूटी रजिस्टार को चेक करते ही संयुक्त संचालक ने गायब रहने वाले कर्मचारियों को दे डाली चेतावनी...

बलरामपुर रामानुजगंज: छत्तीसगढ़ में प्रदेश सरकार की स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने की कोशिश जिले में लगातार जारी है इसी क्रम में शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग के संभागीय संयुक्त संचालक बलरामपुर जिले के दौरे पर पहुंचे. जहां राजपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण भी उनके द्वारा किया गया । ड्यूटी रजिस्टर को चेक करने के बाद जो लोग ड्यूटी से नदारत मिले उनके लिए सख्त चेतावनी भी जारी तत्काल कर दी गई। स्वास्थ्य विभाग के संभागीय संयुक्त संचालक ने कहा कि 'इनको नोटिस जारी कर गायब रहने का जवाब पूछा जाए'.

संयुक्त संचालक ने जिला अस्पताल का भी दौरा किया. निरीक्षण के दौरान अस्पताल के ओ.पी.डी. और वेटिंग रुम में सभी राष्ट्रीय कार्यक्रमों और योजनाओं की जानकारी मरीजों को मिले इसके लिए पोस्टर लगाने के निर्देश दिए. अस्पताल परिसर का निरीक्षण करते हुए जिला चिकित्सालय के एस.एन.सी.यू., एन.आर.सी. ब्लड बैंक, मातृ शिशु अस्पताल और आई.पी.डी. विभाग को भी देखा. संयुक्त संचालक ने कहा कि 'जिला अस्पताल में तैनात सभी कर्मचारी और डॉक्टर समय पर अस्पताल आएं जिससे मरीजों को समय पर इलाज मिल सके।राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुविधाओं की ली जानकारी: संयुक्त संचालक अनिल कुमार शुक्ला ने सरकार के तरफ से चलाए जा रहे सभी राष्ट्रीय कार्यक्रमों के क्रियान्वयन की समीक्षा की. अनिल कुमार शुक्ला ने कहा कि 'सरकारी स्वास्थ्य योजनाओं का फायदा ज्यादा से ज्यादा लोगों को मिल सके इसकी व्यवस्था की जानी चाहिए. साथ ही प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत विशेष पिछड़ी जनजाति समूह के लोगों को स्वास्थ्य विभाग की समस्त योजनाओं के प्रति जागरूक किया जाना चाहिए.

Search
Recent News
Popular News
Trending News
Ad

Ad


Leave a Comment