छत्तीसगढ़ Sarguja

पुलिया और सड़क क्षतिग्रस्त, ग्रामीण बोले- ‘घटिया निर्माण की सजा भुगत रहे हैं’

by admin on | Sep 7, 2024 04:55 AM

Share: Facebook | twitter | whatsapp linkedIn


 पुलिया और सड़क क्षतिग्रस्त, ग्रामीण बोले- ‘घटिया निर्माण की सजा भुगत रहे हैं’

अम्बिकापुर -: प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत पहाड़ी कोरवा जनजाति को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए बनाई जा रही सड़क की खराब गुणवत्ता की पोल बारिश ने खोल दी है। बारिश के दौरान सड़क का आधा हिस्सा बह गया और साथ ही पाइप पुलिया भी क्षतिग्रस्त हो गई। इस घटना के बाद ग्रामीणों ने ठेकेदार और निर्माण एजेंसी पर घटिया निर्माण का आरोप लगाते हुए नाराजगी जाहिर की है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर सड़क की नींव इतनी कमजोर है, तो निर्माण कितना टिकाऊ होगा? जानकारी के अनुसार, पहाड़ी कोरवा जनजाति को मुख्यधारा से जोड़ने के उद्देश्य से सरगुजा जिले के कतकालो से लोटापानी तक 8 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण किया जा रहा है, जिसकी लागत 4 करोड़ 91 लाख रुपये है। इसे प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना (PMGSY) के तहत बनाया जा रहा है। कुछ दिनों पहले ही इस सड़क का भूमिपूजन स्थानीय विधायक रामकुमार टोप्पो द्वारा किया गया था, जिसके बाद निर्माण कार्य शुरू हुआ। लेकिन निर्माण के शुरुआती चरण में ही बारिश ने इस परियोजना की गुणवत्ता पर सवाल खड़ा कर दिया है।

ग्रामीणों के अनुसार, सड़क की नींव कमजोर होने और अधिकारियों की ओर से उचित निगरानी न होने के कारण ठेकेदार मनमाने तरीके से काम कर रहे हैं। देवप्रसाद, रतिराम, सुब्बल साय, मोतीलाल और कन्हैया जैसे स्थानीय लोगों ने बताया कि सड़क का निर्माण घटिया सामग्री से किया गया, जिसके कारण बारिश में सड़क और पुलिया दोनों क्षतिग्रस्त हो गए। उन्होंने चिंता जताई कि अगर इस तरह की लापरवाही जारी रही, तो पहाड़ी कोरवा जनजाति के लिए बनाई जा रही यह सड़क कभी अपना उद्देश्य पूरा नहीं कर पाएगी। ग्रामीणों की मांग है कि सड़क का निर्माण पूरी गुणवत्ता के साथ किया जाए, ताकि यह पहाड़ी इलाकों में रहने वाली जनजाति के लिए एक स्थायी और उपयोगी साधन साबित हो सके। अगर जल्द ही सुधार नहीं किया गया, तो सरकारी योजनाओं का लाभ इन पिछड़े इलाकों तक नहीं पहुंच सकेगा। उप अभियंता पीएमजीएसवाई कार्तिक कुमार ने इस मामले में कहा कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा जा रहा है और जहां भी कमियां हैं, उन्हें जल्द ही दूर किया जाएगा।


Search
Recent News
Popular News
Trending News
Ad

Ad


Leave a Comment