छत्तीसगढ़ Sarguja

सरगुजा में आफत की बारिश, बिजली तार की चपेट में आईं गाय, बड़ा हादसा टला

by admin on | Sep 7, 2024 05:30 AM

Share: Facebook | twitter | whatsapp linkedIn


सरगुजा में आफत की बारिश, बिजली तार की चपेट में आईं गाय, बड़ा हादसा टला

सरगुजा : छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में तेज बारिश हो रही है.जिससे आम जन प्रभावित हो रहे हैं. बारिश के कारण की तरह की परेशानियां सामने आ रहीं हैं अंबिकापुर शहर में गुरुवार शाम एक बड़ा हादसा टल गया. आबादी वाले क्षेत्र में लोग तेज करंट की चपेट में आने से बाल-बाल बच गए.लेकिन दुख की बात ये है कि करंट की वजह से दो गौवंश की मौत हो गई.गुरुवार शाम को जैसे ही तेज बरिश शुरू हुई अंबिकापुर महामाया रोड में समलाया मंदिर के पास बिजली का तार टूटकर सड़क पर आ गिरा. इस तार की चपेट में दो गाय आ गईं।

बिजली व्यवस्था पर पड़ा असर : गरज चमक के साथ हुई बारिश का असर शहर की विद्युत व्यवस्था पर भी पड़ा है. बारिश के दौरान गाज गिरने से कई स्थानों पर विद्युत सप्लाई प्रभावित हुई. बीती रात महामाया सब स्टेशन में आने वाली 33 केवी लाइन में फाल्ट आ गया. जिसके बाद महामाया सब स्टेशन से विद्युत सप्लाई वाले क्षेत्रों में अंधेरा हो गया. विद्युत विभाग की टीम रातभर सुधार के लिए कार्य करती रही. इस बीच सुबह मेडिकल कॉलेज से लेकर पर्पल आर्चिड के बीच अलग अलग स्थानों पर फाल्ट खोजकर बनाया गया।

इंसुलेटर फटने से हुआ हादसा : ज्यादातर स्थानों पर इंसुलेटर फटने के कारण सप्लाई बाधित हुई. गुरुवार की शाम तेज चमक के साथ चिलम चौक पर इंसुलेटर फट गया और हाईटेंशन तार टूट कर जमीन पर गिरा. तार टूटने से नीचे मौजूद दो गाय करेंट की चपेट में आ गई जिससे उनकी मौत हो गई. सूचना पर पहुंची विद्युत विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद रात 10 बजे तक विद्युत व्यवस्था बहाल की।

निचली बस्तियों में भरा पानी : सरगुजा में हुई आफत की बारिश ने शहर की निचली बस्तियों को जलमग्न कर दिया. शहर के वार्डों में भारी जल जमाव की स्थिति पैदा हो गई. सड़कें पानी में डूब गई. इस बीच शहर के घुटरापारा में जल जमाव के कारण गंदा पानी लोगों के घरों तक पहुंच गया. लोगों के घरों के अंदर घुटने से ऊपर पानी भर गया जबकि सड़कों पर लोगों के बाइक और स्कूटी तक डूब गए. मोहल्ले में पानी के कारण गैस सिलेंडर और अन्य सामान तैरते नजर आए. रिहायशी क्षेत्र में पानी भरने के बाद लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा.निगम की टीम ने सूचना मिलने के बाद जल निकासी की व्यवस्था की।

Search
Recent News
Popular News
Trending News
Ad

Ad


Leave a Comment