छत्तीसगढ़ Surajpur

छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस पर सभी तैयारियां हो सुनिश्चित : कलेक्टर

by admin on | Oct 7, 2024 04:00 PM

Share: Facebook | twitter | whatsapp linkedIn


छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस पर सभी तैयारियां हो सुनिश्चित : कलेक्टर

सूरजपुर :- छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है, जिसका सफल सम्पादन हो इसके लिए समय सीमा की बैठक में कलेक्टर रोहित व्यास द्वारा उपस्थित अधिकारियों को विभिन्न दायित्व सौंपें गये। उन्होंने स्पष्ट किया कि छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस पर होने वाला कार्यक्रम उत्कृष्ट स्तर का हो। कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विभागों की विभागीय प्रदर्शनी में उपलब्धि, महत्वपूर्ण योजना एवं सफल परियोजना को विशेष रूप से प्रदर्शित करने हेतु कलेक्टर ने संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके साथ ही 01 नवम्बर से 06 नवम्बर तक जिला मुख्यालय के समस्त शासकीय भवनों में रोशनी  सुनिश्चित करने की बात कही गई।

बैठक में ग्रामीण सचिवालय को लेकर भी विस्तृत चर्चा की गई। जिसमें तय ड्यूटी चार्ट के अनुरूप सभी अधिकारी अपने कर्तव्य का वाहन करें और अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करे, इसके लिए आवश्यक दिशा निर्देश कलेक्टर द्वारा किये गये। पंडों जनजाति के लिये लगाये जा रहे विशेष शिविर को लेकर भी चर्चा की गई। पंडों जनजाति के हितग्राहियों को शत-प्रतिशत शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़ा जाये, इसके लिये शिविर में सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को नियमित रूप से उपस्थित होने की बात कही गई। बैठक में संयुक्त कलेक्टर नरेंद्र पैकरा, एसडीएम जगन्नाथ वर्मा व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।


Search
Recent News
Popular News
Trending News
Ad

Ad


Leave a Comment