छत्तीसगढ़ Sarguja

कलेक्टर ने की जल-स्वच्छता मिशन की प्रगति की समीक्षा

by admin on | Sep 20, 2024 09:54 AM

Share: Facebook | twitter | whatsapp linkedIn


कलेक्टर ने की जल-स्वच्छता मिशन की प्रगति की समीक्षा

अम्बिकापुर -: कलेक्टर विलास भोसकर की अध्यक्षता में गुरुवार को जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में जल जीवन मिशन के अंतर्गत जल प्रदाय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। इसके साथ ही प्रगतिरत कार्यों के समय वृद्धि प्रकरणों की स्वीकृति और जल जीवन मिशन अंतर्गत निर्माण कार्यों के प्रस्तावित भुगतान के अनुमोदन पर चर्चा की गई। कलेक्टर ने बैठक में कहा कि सतही जल के अधिक उपयोग को ध्यान में रखते हुए अगले प्रस्ताव तैयार किए जाएं जिससे भूमिगत जल की बजाय सतह पर उपलब्ध जल का बेहतर उपयोग किया जा सके।

बैठक में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के मुख्य कार्यपालन अभियंता सुशील सिन्हा ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत कार्यरत घरेलू नल कनेक्शन की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 569 ग्रामों में कार्य का लक्ष्य रखा गया है जिसमें 44154 घरेलू नल कनेक्शन कार्यरत हैं। उन्होंने जल जीवन मिशन के तहत सोलर आधारित योजना की भी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि योजना अंतर्गत अब तक 473 सोलर पंप स्थापित किए गए हैं जिनमें 7657 घरेलू नल कनेक्शन निर्मित किए गए हैं। उन्होंने प्रगति की जानकारी देते हुए बताया कि जल जीवन मिशन अंतर्गत 11 गांवों में शत प्रतिशत नल कनेक्शन का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। 60 गांवों में 90 से 99 प्रतिशत निर्मित घरेलू नल कनेक्शन, 132 गांवों में 80 से 89 प्रतिशत और 107 गांवों में 70 से 79 प्रतिशत निर्मित घरेलू नल कनेक्शन हैं।


बैठक में जल जीवन। मिशन अंतर्गत प्रगतिरत कार्यों के समय वृद्धि प्रकरणों की स्वीकृति और जल जीवन मिशन अंतर्गत निर्माण कार्यों के प्रस्तावित भुगतान के अनुमोदन पर चर्चा की गई। इस दौरान संबंधित समिति के सदस्य उपस्थित रहे।

 बैठक में जल जीवन। मिशन अंतर्गत प्रगतिरत कार्यों के समय वृद्धि प्रकरणों की स्वीकृति और जल जीवन मिशन अंतर्गत निर्माण कार्यों के प्रस्तावित भुगतान के अनुमोदन पर चर्चा की गई। इस दौरान संबंधित समिति के सदस्य उपस्थित रहे।

Search
Recent News
Popular News
Trending News
Ad

Ad


Leave a Comment