छत्तीसगढ़ Sarguja

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने धोखाधड़ी को लेकर सरगुजा कलेक्टर से की शिकायत,अधिकारी ने कहा सबूत दीजिए करेंगे कार्रवाई

by admin on | Sep 20, 2024 10:04 AM

Share: Facebook | twitter | whatsapp linkedIn


आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने धोखाधड़ी को लेकर सरगुजा कलेक्टर से की शिकायत,अधिकारी ने कहा सबूत दीजिए करेंगे कार्रवाई

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने धोखाधड़ी को लेकर सरगुजा कलेक्टर से की शिकायत...

DPO साहब ने कहा मुझे वसूली की कोई जानकारी नहीं है...

अधिकारी ने कहा सबूत दीजिए कार्रवाई करेंगे...!

सरगुजा में आंगनबाड़ी में कार्य करने वाले महिलाओं से लाखों की ठगी ...

परियोजना अधिकारी व सुपरवाइजर की मिली भगत से महिलाओं से की गई अवैध वसूली...!

आरोप लगाने वाली महिलाएं आई खुलकर सामने... वसूली की बताई पूरी कहानी..!


"आदित्य गुप्ता"

सरगुजा -: महिलाओं का आरोप है कि सहायिकाओं से यह ठगी उन्ही के सुपरवाइजर ने की है। मिनी अम्बा को आंगनबाड़ी में नही बदलने के बाद महिलाएं सुपरवाइजर सहित इनमे शामिल अधिकारियों पर एफ आई आर कराने की तैयारी में हैं। आपको बता दें कि महिला बाल विकास विभाग द्वारा मई से पहले सरगुजा जिले के सभी मिनी आंगनबाड़ी को आंगनबाड़ी में बदलने का आदेश प्रदेश सरकार ने दिया था। इसके बाद लुण्ड्रा ब्लॉक के लगभग सभी 220 मिनी आंगनबाड़ी को आंगनबाड़ी में कन्वर्ट करने की तैयारी थी। मिनी आंगनबाड़ी की सहायिका का कहना है कि इलाके की सुपरवाइजर ने जिला अधिकारी डीपीओ के मिली भगत से सभी सहियकाओं से बीस- बीस हजार की मांग कर बारह - बारह हजार सुपरवाइजर नियति सिन्हा के द्वारा ले लिया गया। सहायिकाओं का कहना है कि अभी तक हमारा आदेश नही मिला है और जब हमने आवाज उठाई और नियति सिन्हा सुपरवाइजर को पता चला तब उन्होंने हमे वॉट्सएप कॉल पर नौकरी से हटाने की धमकी भी दी और कहा की अगर पत्रकारों को यह बात पता चली तो डीपीओ साहब आपका आदेश रोक देंगे।

*सुपरवाइजर नियति सिन्हा ने महिलाओं से ली गई रकम की लिस्ट भी तैयार की ताकि मामला फर्जी न लगे*

करौली सेक्टर की सुपरवाइजर नियति सिन्हा ने करौली पटोरा से लगभग 2लाख40हजार रुपए की वसुली कर लिस्ट बनाकर साइन भी किया ताकी मामला फर्जी ना लगे और वॉट्सएप कॉल पर लिस्ट का जिक्र करते हुए कहा की उस लिस्ट से कुछ होना जाना नही है। मिली जानकारी के अनुसार अमड़ी सेक्टर की सुपरवाइजर रानी झा ने भी इसी तरीके से लाखों में वसुली की पर कोई सबूत नहीं होने के कारण कोई कुछ बोल नहीं पा रहा। वॉट्सएप कॉल पर नियति सिन्हा का बयान है की अमड़ी से भी वसूली हुई है।

*परियोजना अधिकारी चिंतामणि सिन्हा ने कहा सबूत दीजिए कार्यवाही करेंगे*

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से पैसा लेकर काम नहीं होने पर अपना ट्रांसफर करा लेने वाली सुपरवाइजर नियति सिन्हा ने किसी भी कार्यकर्ताओं से पैसा लेने से इंकार किया।

साथ ही कहा की इस मामले में उन्हें कुछ जानकारी नहीं है । वही परियोजना अधिकारी चिंतामणि सिंहा ने कहा की आप सबूत दीजिए तब हम जांच करने के बाद कार्यवाही करेंगे।  सहायिकाओं से पैसा वसूला गया है इसकी जानकारी नहीं होने की बात कही।

*DPO साहब का कहना है कि मुझे वसुली की कोई जानकारी नहीं है*

महिला बाल विकास के जिला अधिकारी जे आर प्रधान ने बताया कि लुण्ड्रा ब्लॉक में मिनी आंगनबाड़ी को मेन आंगनबाड़ी में बदलने के लिए सहायिकायों से पैसा लिया गया है इसकी जानकारी मुझे नही है ,मेरा नाम लेकर पैसा लिया गया है पर सुपरवाइजर नियति सिन्हा के वॉट्सएप कॉल पर साफ साफ डीपीओ साहब का नाम लिया जा रहा है ।।


आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने धोखाधड़ी को लेकर सरगुजा कलेक्टर से की शिकायत...

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के द्वारा दिनांक 17/09/2024 को धोखाधड़ी के मामले को लेकर सरगुजा कलेक्टर से लिखित शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है । अब देखना बाकी है कि सरगुजा कलेक्टर के द्वारा इस मामले पर क्या कार्रवाई की जाती है जिससे पीड़िता को न्याय मिल सके।

Search
Recent News
Popular News
Trending News
Ad

Ad


Leave a Comment