छत्तीसगढ़ Surajpur

गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुए मामूली विवाद पर चाकू से जानलेवा हमला

by admin on | Sep 20, 2024 10:07 AM

Share: Facebook | twitter | whatsapp linkedIn


गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुए मामूली विवाद पर चाकू से जानलेवा हमला

चाकूबाजी करने वालों को आखिरकार किसका संरक्षण...!

क्या पुलिस की काउंटर कार्रवाई से अपराधियों का मनोबल होगा ठंडा ...या मिलेगी अपराधियों को सहानुभूति!

बसपा नेता के भतीजा पर चाकू से हुआ जानलेवा हमला, पुलिस ने काउंटर अपराध किया दर्ज

गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान चाकूबाजी, 2 गंभीर 

क्षेत्र में लोगों के बीच दहशत का माहौल पैदा करने वालों पर कौन मेहरबान..!

"आदित्य गुप्ता"

सूरजपुर :- गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुए मामूली विवाद पर चाकू से जानलेवा हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। युवक बसपा नेता का भतीजा बताया जा रहा है। वहीं बीच बचाव करने वाले एक अन्य युवक को चाकू से गंभीर चोट आई है। जबकि पुलिस ने मामले में काउंटर अपराध दर्ज कर अपने कर्तव्यों से इतिश्री कर ली है। इस संबंध में प्राप्त जानकारी अनुसार ग्राम बड़सरा के मंदिर पारा में गणेश प्रतिमा का विसर्जन कार्यक्रम था। इस दौरान डीजे के साथ साथ नाच भी चल रहा था। जैसे ही वाहन प्राथमिक शाला बसकरपारा के पास पहुंचा तभी बसपा नेता नारेन्द्र साहू के भतीजा मनीष साहू उम्र करीब 25 साल को ग्राम बड़सरा के ही निखिल यादव उर्फ राजा यादव पिता विजेन्द्र यादव द्वारा चाकू से हमला कर दिया गया। चाकू के हमला से मनीष साहू गंभीर रूप से आहत होकर अचेत हो जमीन पर गिर गया। वहीं बीच बचाव के लिए दौड़े कुलदीप सिंह को राजा यादव ने सिर पर चाकू से वार कर दिया गया। इसके बाद आरोपी घटनास्थल से फरार हो गया। पुलिस ने आहत कुलदीप सिंह के भाई आनन्द प्रताप सिंह की शिकायत पर आरोपी निखिल यादव उर्फ राजा यादव के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली है। आहतों का भैयाथान चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार करने के बाद सूरजपुर जिला चिकित्सालय रिफर कर दिया है। वहीं इसी मामले में निखिल यादव उर्फ राजा यादव के पिता की शिकायत पर आरोपी मनीष साहू, अंगद विश्वकर्मा, कुलदीप सिंह व गोपू देवांगन के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।

पुलिस कार्यवाही में झोल- झाल के लग रहे आरोप - मिली जानकारी के अनुसार जिस मनीष साहू को चाकू मारा गया है उसके या उसके परिवार की तरफ से रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई है. जिसने चाकू बाजी की घटना को अंजाम दिया है उसके परिजनों की शिकायत पर प्रत्यक्षदर्शियों पर अपराध दर्ज किया गया है. इससे ऐसा  प्रतीत हो रहा है कि मामले की जांच निष्पक्ष नहीं हो पा रही है।

Search
Recent News
Popular News
Trending News
Ad

Ad


Leave a Comment